logo

विज्ञान नगर में पानी की भारी किल्लत

सवाई माधोपुर । विज्ञान नगर में पानी की समस्या को लेकर आज कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या दूर करने की मांग की है । इस बारे में कॉलोनी निवासी यशवंत भूप्रेमी ने बताया कि पिछले 6 माह से टंकी की बोरवेल खराब होकर पड़ी हुई है और राधा कृष्ण मंदिर के आसपास पाइपलाइन टूटी हुई है संबंधित अधिकारियो को कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जिला कलेक्टर ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है । इसी प्रकार जल्द आएगी भाग की अध्यक्षता अभियंता को भी ज्ञापन दिया गया और तुरंत समस्या का समाधान कराने की मांग की गई । ज्ञापन देने वालों में देशराज,रूप सिंह, मीणा मुकेश मीणा,रामलखन, रिंकेश गौतम,विवेक गौतम,दिलीप रावत,प्रेमराज मीना आदि ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में रोड जाम किया जाएगा ।

106
13896 views