logo

डाँ. दयाराम परमार के अथक प्रयास से उपखण्ड केसरियाजी‌‌ सीसी रोड निर्माण हेतु 2 करोड़ स्वीकृत

उदयपुर । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ. दयाराम परमार के अथक प्रयास से उपखण्ड केशरिया जी‌‌ के केशरियाजी चाैराह से पुलिस चाैकी केसरियाजी तक सीसी राेड निर्माण के लिए दाे कराेड रुपये स्वीकृत कराये है ।

डाँ. परमार ने आज सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियाें के साथ माैके पर जा कर निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये तथाट सीसी सडक निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये ।

इस कार्य काे प्रारंभ करने के पूर्व सडक पर किये गये अतिक्रम काे हटाने के लिए विधायक डाँ परमार स्थानीय पंचायत काे निर्देश दिये । माैके पर ही सीमान्कन भी कराया ।


सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाडा के अधिशासी अभियन्ता माेहम्मद यूनुस ने इस अवसर पर बताया कि सीसी सडक की स्वीकृति प्राप्त हाे गई है । इसके अन्तर्गत साढे पांच मीटर चाैडी सडक के मध्य भाग से दाेनाें ओर सीसी सडक मय नाली निर्माण का कार्य प्रस्तावित है।

इस अवसर पर पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशर देवी ,ब्लाँक काँग्रेस केशरियाजी के कार्यकारी अध्यक्ष बालुराम अहारी,स्थानीय सरपंच मनीष मीणा, उपसरपंच दयाप्रकाश पहाड़ ,वार्ड पंच,काँग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

126
14750 views