logo

राजकीय कन्या महाविद्यालय लाडनूं के दौरे पर आए विधायक महोदय श्रीमान मुकेश जी भाकर के सामने रखी विद्यासंबल सहायक आचार्याओं ने रखी मांग रोजगार की सुनिश्चितता हो

राजकीय कन्या महाविद्यालय लाडनूं में माननीय विधायक महोदय मुकेश जी भाकर आए जिनके समक्ष विद्या संबल सहायक आचार्य ने मांग रखी कि हमारे रोजगार की सुनिश्चितता हो जिससे छात्राओं को निश्चित रूप से शिक्षा की प्राप्ति हो इसलिए विद्या संबल सहायक आचार्याओं को निरंतर रखा जाए वार्षिक रोजगार की उपलब्धता की जाए ब्लैक महोदय ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग को विधानसभा में रखा जाएगा और उचित कार्यवाही की जाएगी

0
57 views