logo

झारखण्ड प्रतिभा खोज राज्यस्तरीय मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता Brightier Horizons पब्लिक स्कूल में

झारखण्ड प्रतिभा खोज के तहत छात्रवृति प्रतिस्पर्धा का आयोजन 22 /12 /2024 को Brightier Horizons पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सुबह 9 बजे से रखा गया। प्रतिस्पर्धा में नन्हे मुन्हे प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा आजमाई जिसमे विद्यालय के हर वर्ग से प्रथम, सेकंड और तृतीया कक्षा के कुल 28 विद्यार्थियों ने शिरकत की। विद्यालय की निदेशिका राखी, संचालक निरंजन कुमार सिन्हा, परियोजना प्रभारी श्रीमान मनोज मोदी, शिक्षिकाओं में निधि वर्मा, कविता कुमारी तथा अन्य सहायक कार्यकर्ता जहीरउद्दीन अंसारी, चांदमुनी देवी मौजूद रही। प्रतिभागियों का परिणाम january माह में प्रकाशित किया जाएगा।

172
6283 views