ठगी का बना शिकार
फेसबुक के जरिए हुआ दोस्ती लंदन में रहने वाली निक्की बेला नाम की महिला से। जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य और जौनपुर जिला के रहने वाला सैफपुर उर्फ जपटापुर गांव के रहने वाला दीपांकर नाम के लड़के से जो धीरे-धीरे दोनों लोगों के बीच में दोस्ती बढ़ती गई और दीपांकर ने अपनी सारी मजबूरी स्थिति परिस्थिति के विषय में अपने बारे में वह अपने परिवार के बारे में बताया जिससे यह सुन निक्की बेला नाम की महिला ने भारत आकर दीपांकर की मदद करने के लिए बोली और दिनांक 23.12.2024 को वह भारत के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई पर पहुंची। मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचकर निक्की बेला नाम की महिला ने किसी अनजान महिला द्वारा दीपांकर के मोबाइल पर कॉल करके निक्की बेला को फंस जाने के लिए बोली और निक्की बेला की मदद के लिए दीपांकर से 75 हजार रुपए की मांग की जिससे यह सुन दीपांकर बहुत दुःखी हुआ। और उसने निक्की बेला की मदद के लिए सोचा उसने एयरपोर्ट से आए हुए उसी भारतीय नंबर पर कॉल करके संपर्क किया। और उसने निक्की बेला की मदद के लिए उस महिला से गुहार लगाई। और उस भारतीय महिला ने बोली कि आपका जो पैसा जमा होगा वह बाद में वापस कर दिया जाएगा। यह सुनकर दीपांकर ने उसे महिला से कहा कि हमारे पास इतना रुपए नहीं है हम गरीब परिवार के व्यक्ति है फिर उसे महिला ने लास्ट में ₹10000 के डिमांड कर निक्की बेला को छोड़ने के लिए बोली यह सुन दीपांकर ने किसी भी तरह ₹10000 एकत्रित करके दो बार में भेजा पहली बार में 9400 और दूसरी बार में ₹600 और उसके बाद फिर ₹25000 की डिमांड किया गया वाराणसी एयरपोर्ट को छोड़ने के लिए निक्की बेला नाम की महिला को कहा यह सुन दीपांकर ने अपने दोस्तों से कहा और दीपांकर के दोस्तों ने बताया कि तुम ठगी के शिकार हो गए हो वह सब ठगने वाली महिला है यह सुन दीपांकर ने फिर उस एयरपोर्ट से आए हुए भारतीय नंबर पर संपर्क किया और अपना पैसा वापस करने की मांग की उसे महिला ने पैसा वापस करने को साफ-साफ मना कर दिया। उसके बाद उस भारतीय महिला ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया और निक्की बेला ने दीपांकर के नंबर को व्हाट्सएप व फेसबुक को ब्लॉक कर दिया। जिससे दीपांकर को बहुत दुःख हुआ ठेस पहुंचा। एयरपोर्ट से आए हुए भारतीय महिला का मोबाइल नंबर हैं। 8132804028, और निक्की बेला का व्हाट्सएप नंबर है। +2348109429396, जिस पर भेजा गया पैसा वह खाता नंबर।है। BANDHAN BANK NAME:FRANCIS PAUL CHINDEIUANACCOUNT:20200061854562IFSC CODE:BDBL0001584BRANCH: Mumbai