logo

भ्रष्ट सरकार या ठेकेदार

छत्तीसगढ़ कोरबा-शारदा विहार जो शहर का मुख्य मोहल्ले में से एक है यहाँ पर कई वर्षों से ही नाली और पानी रोड की समस्या बनी हुई है लगातार कंप्लेन या आवेदन देने के पश्चात काम हुआ है ।जिसमें ठेकेदार द्वारा रोड और नाली का निर्माण किया गया जिसमें रोड के ऊपर बस परत बिछा दी गई है साइड पूरा नहीं बनाया गया और ना ही नाली को कवर किया गया।
कचरा पूरा नाली में गिर रहा है,ठेकेदार से पूछा गया कि कवर क्यों नहीं किया जा रहा है ठेकेदार ने कहा जितना पैसा उतना काम और काम को बंद कर दिया गया और नाली को भी सही तरीक़े से नहीं बनाया गया जिससे पानी पूरी तरीक़े से बीच में रुक रहा है। आस पास के लोग कचरे को यहीं डालते हैं क्योंकि शुरू से ही डाल रहे हैं लेकिन अभी कचरा उठाने वाले लोग घर तक पहुँच रहे हैं फिर भी सही से कचरा उठाव नहीं हो पा रहा है जिससे लोग यहाँ पर कचरा रखने पर मजबूर है।
आख़िर ज़िम्मेदार कौन है क्या सरकार से पैसा नहीं आ रहा है या ठेकेदार पैसे का ग़बन कर रहे हैं।

14
4088 views