
Hitkari Group of Institutes is providing free online class facility for one year. All students should take advantage of the schemes run by the institute.
*हितकारी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट*
देश की एक नंबर 1 संस्था जो देश के प्रत्येक छात्र छात्राओं को निःशुल्क ऑनलाइन क्लास सुविधा उपलब्ध करवाती है।
*सभी तरह की ऑनलाइन क्लास सुविधा उपलब्ध है।*👉🏻👇🏻
1. ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास।
2. इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स।
3. 8th क्लास से 12th क्लास तक सभी सब्जेक्ट की ऑनलाइन कोचिंग।
4. B.A., BCOM,BSC, BBA, DCA, PGDCA, MSC,MA,MSW,MBA,LLP,PGyoga,LLB जैसी सभी तरह UG और PG की ऑनलाइन क्लास।
5. सिलाई, पार्लर, मेहदी
6. सभी तरह की सरकारी परीक्षाओं की तैयारी।
7. कंप्यूटर हार्डवेयर रिपरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, सीसीटीवी कैमरा रिपेयरिंग, आदि रिपेयरिंग कोर्स।
8. MP online work
9. ऑफिस वर्क।
10. डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग
11. वेबसाइट,पोस्टर, बेनर बनाना ।
12. Tally
13. C++,Java,HTML
14. हैकिंग
जैसे सभी कोर्स की ऑनलाइन क्लास सुविधा उपलब्ध है।
रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करे :- 👇🏻
1. आधार कार्ड।
2. मोबाइल नंबर
3. एक फोटो
4. रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 199/-
*रजिस्ट्रेशन के बाद क्या करना अनिवार्य है ।*
1. प्रति दिन ऑनलाइन क्लास अटेंड करना अनिवार्य है।
2. प्रति दिन ऑनलाइन अटेंडेंस मार्क करना अनिवार्य है।
3. प्रति माह 15 और 30 तारीक को ऑनलाइन एग्जाम देना अनिवार्य है। (एग्जाम फीस 10 रुपए अलग से लगेगी)
*ऑनलाइन क्लास अटेंड करने से क्या क्या फायदे हैं।*
1. क्लास अटेंड करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे कर ऑनलाइन के माध्यम से क्लास अटेंड कर सकते है ।
2. सुबह 8 बजे से रात 10 बजे के बीच किसी भी टाइम एक घंटे के लिए टाइम निकल कर ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सकते है ।
3. जिन स्टूडेंट की अटेंडेंस 80% से अधिक रहती है उन स्टूडेंट के लिए संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट के साथ साथ 6000/- रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
4. जो स्टूडेंट एक माह के अंदर यदि 10 या 10 से अधिक स्टूडेंट को इस योजना का लाभ दिलाते है तब उस स्टूडेंट के लिए 6 माह के अंदर 6000 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर दी जाएगी।
5. सभी स्टूडेंट के लिए पढ़ाई के साथ साथ ऑनलाइन जॉब भी उपलब्ध करवाई जाएगी । जिस से स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ घर बैठ कर जॉब भी कर सकते है ।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे । या फिर दी गई लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर जा कर जानकारी प्राप्त कर ले ।
प्रवेश लेने के लिए दिए गए नंबर पर डॉक्यूमेंट सेंट कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले ।
हितकारी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट संचालक आकाश श्रीवास्तव विदिशा मो.8225933410,6260677685
वेबसाइट :- www.hitkarigroupofinstitute.com