
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में गणित दिवस मनाया गया
22 दिसंबर 2024 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बागर में गणित दिवस मनाया गया। इस दिन हम गणित के विख्यात श्रीनिवास रामानुजन को याद करते हैं। उनकी प्रतिभा और गणित के लिए समर्पण ने उन्हे विश्व में अद्वितीय स्थान दिलाया। भारत सरकार ने इस दिन राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया है। देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में 22 दिसंबर को गणित से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बागर में कार्यक्रम का अयोजन हुआ जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा अद्वितीय कला प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया गया। गणित प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, दौड़ प्रतियोगिता, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल जैसे कई आकर्षक दृश्यों ने सबका ध्यान खींचा। सफल अयोजन के लिए सभी अतिथियों द्वारा छात्र एवं छात्राओं सहित विद्यालय परिवार की खूब प्रशंसा कर हौसला बढ़ाया गया। प्रधानाचार्य विकास कुमार दुबे ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों का तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। छात्र - छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर बागर पंचायत के मुखिया बलीराम यादव, पूर्व मुखिया संजय राय, सरपंच प्रतिनिधि अमरेश कुमार राय, अभिभावक वरदराज राय, धर्मेंद्र तिवारी, गणित के अवकास प्राप्त शिक्षक मदन मोहन तिवारी, प्रमोद सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण बलीराम, अचार्य अरविंद कुमार जी, उद्घोषक विजय श्रीवास्तव जी, आचार्य मनीष कुमार जी, रविंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह, रामगोविंद तथा अन्य शिक्षक, आचार्य, आचार्या एवं अभिभावक उपस्थित रहे।