logo

बिहार यूथ फेडरेशन (रक्तदान समूह) ने हकीमाबाद पंचायत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

बिहार यूथ फेडरेशन (रक्तदान समूह) ने हकीमाबाद पंचायत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इसका उद्घाटन डॉ हेमंत कुमार ने किया इस अवसर पर डॉ हेमंत कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में अब भी रक्तदान के प्रति काफी  बिहार यूथ फेडरेशन (रक्तदान समूह) के तत्वाधान में रविवार को जितवारपुर प्रखंड अंतर्गत खराज हकीमाबाद पंचायत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इसका उद्घाटन डॉ हेमंत कुमार ने किया इस अवसर पर डॉ हेमंत कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में अब भी रक्तदान के प्रति काफी भ्रम  है ऐसे में बिहार यूथ फेडरेशन का ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन करना सराहनीय कार्य है इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में रक्तदान के प्रति फैली भ्रतिया  को दूर किया जा सकता है। और साथ  ही जागरूकता उत्पन्न होगा । उन्होंने बिहार यूथ फेडरेशन के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है शिविर में राहुल कुमार .मोहम्मद अल्ताफ ! सतीश कुमार. इंतखाब. साजिद रजा अहमद .मस्कूर आलम। इम्तियाज़ अनवर आसिफ इकबाल.सनी कुमार मुन्ना कुमार समेत 30 लोगों ने रक्तदान किया इस अवसर पर पक्स अध्यक्ष शोले राय मोहम्मद तमन्ना खान रुबैद आलम  पप्पू खान  नौशाद आलम मोहम्मद गुफरान. तनवीर आलम तन्हा.  आफताब अली. रोहित सिंह उपस्थित थें है ऐसे में बिहार यूथ फेडरेशन का ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन करना सराहनीय कार्य है इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में रक्तदान के प्रति फैली भ्रतिया  को दूर किया जा सकता है साथ  ही जागरूकता उत्पन्न होगा । उन्होंने बिहार यूथ फेडरेशन सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है शिविर में राहुल कुमार .मोहम्मद अल्ताफ ! सतीश कुमार. इंतखाब. साजिद रजा अहमद .मस्कूर आलम। इम्तियाज़ अनवर आसिफ इकबाल.सनी कुमार मुन्ना कुमार समेत 30 लोगों ने रक्तदान किया इस अवसर पर पक्स अध्यक्ष शोले राय मोहम्मद तमन्ना खान रुबैद आलम  पप्पू खान  नौशाद आलम मोहम्मद गुफरान. तनवीर आलम तन्हा.  आफताब अली. रोहित सिंह उपस्थित थें।

126
14662 views