logo

सेंट पीटर इण्टर कॉलेज नानपारा में साइंस आर्ट क्राफ्ट एग्जिबिशन कम कल्चरल इवेंट्स का भव्य आयोजन किया गया

नानपारा बहराइच न्यूज़ ...आज नानपारा क्षेत्र के भोपतपुर स्थित संत पीटर इंटर कालेज में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया छात्र और छात्राओ के स्किल डेवलेपमेंट के लिए विभिन्न प्रकार के मॉडल की झांकी लगाई गई दूसरी ओर छात्र और छात्राओ ने रंगा रंग कार्यक्रम के नृत्य में प्रतिभाग किया अंत में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओ को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया अभिभावक और छात्रों ने खूब लुत्फ़ उठाया साथ ही साथ छात्र और छात्राओ ने जलपान के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए अभिभावक संग आए किड्स के लिए स्लाइडिंग टेडीबियर और जंपिंग नेट का प्रबंध किया गया था मौके पर शहर के गणमान्य और अभिभावको ने छात्र और छात्राओ का उत्साहवर्धन किया और अंत में आए हुए गेस्ट और अभिभावकों का कॉलेज के प्रधानाचार्य ने धन्यवाद किया

0
5065 views