logo

सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश जंगा ले जी ने सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा को सहयोग राशि एक लाख रुपए का चेक दिया ✍️

*सशक्त पत्रकार समिति एवं सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा, बुरहानपुर म्यूजिक क्लब और गीत गाता चल संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आज गीत संगीत से जुड़े कलाकारों और पत्रकारों की सार्थक बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी होने वाले "बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट" के कार्यक्रम की जिम्मेदारी समितियां बनाई गई, जिसमें 50 पत्रकारों और 50 गीतकारों को कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने कार्यक्रम में अपनी स्वेच्छा से सहयोग राशि के तौर पर 1 लाख रुपए का चेक देकर अन्य लोगों से भी कार्यक्रम में सहयोग करने का आग्रह किया। आर्थिक मदद मिलने से सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा के अध्यक्ष पंकज उमाले ने भावुक होते हुए कहा कि लोगों का साथ और सहयोग रहा, तो भविष्य में बड़े कलाकारों को भी बुरहानपुर बुलाएंगे।*

17
3199 views