logo

दोस्त ही निकले दोस्त के कातिल

प्रतापगढ़  । फतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बिच्छूर में हुए ब्लाइंड मर्डर केस में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमे संतोष कुमार पाल, विशाल पाल, शिवम पाल है।। 

फतनपुर थाना क्षेत्र में ग्राम बिच्छूर में वीरेंद्र यादव उर्फ राहुल यादव का शव गांव के बाहर मैदान के एक टीले पर पाया गया था, शव को मोटरसाइकिल में रस्सियों के सहारे बांधा गया था, इस संदर्भ में मृतक के भाई की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई और घटना में संलिप्त लोगों के बारे में खोजबीन की जा रही थी और बीती रात को मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को बीरापुर सई नदी पुल के पास पुल के पास से गिरफ्तार किया गया
।  गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया वीरेंद्र यादव उर्फ राहुल यादव हम लोगों का दोस्त था हम लोगों के घर आना जाना रहता था हम लोग साथ में निमंत्रण भी आते जाते थे, राहुल यादव की हरकतें ठीक नहीं थी। उसकी इन हरकतों की वजह से हम सभी साथी परेशान रहते थे 15 तारीख को हम लोगों ने मिलकर निर्णय लिया कि हम लोग कैसे राहुल से छुटकारा पाये और 17 तारीख को हम लोगों ने ग्राम के पास स्थित डिग्री कॉलेज पास आए और संतोष ने अपने मोबाइल से फोन करके राहुल को वहां बुलाया रात में 8:00 बजे राहुल वहां पर अपनी मोटरसाइकिल से आया जिसे हम लोगों संतोष के घर ले गए वहां एक कमरे में हम लोगों ने मिलकर एक गमछा एक रस्सी की मदद से उसका गला कसकर उसकी हत्या कर दी इसके बाद राहुल की लाश को उसी के मोटरसाइकिल में बांधकर खेतों के रास्ते होते हुए आगे चलकर आए और टीले पर छोड़ दिया फिर हम लोग वहां से भाग गए।।

126
14794 views