बरेली की बेटी ने किया लड़के वालों से कुछ समाज में हो रहे दिखावे से बचने की मांग। 1,- विवाह दिन में होगा। 2,- बारातिय
बरेली की बेटी ने किया लड़के वालों से कुछ समाज में हो रहे दिखावे से बचने की मांग।1,- विवाह दिन में होगा।2,- बारातियों में कोई भी बाराती शराब पीकर या लेकर नहीं आयेगा।3,- डी जे पर सिर्फ हिंदी म्यूजिकल गाने ही बजेगा एवं कोई भी फूहड़ गाना नहीं बजेगा।4,- बारात में एक भी गोला तमाशा या प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री नहीं जलाया जाएगा।5,-द्वार पूजन होते समय शोरगुल नहीं होगा एवं डीजे बन्द रहेगा ताकि पूजा में कोई अर्चन न आए।6,- द्वार पूजन में एवं विवाह मंडप में वही लोग बैठे जो हर स्टेप पर पंडित जी को डिस्टर्ब न करें।7,- जयमाल स्टेच पर दूल्हे एवं उसके सगे संबंधियों के अलावा कोई भी लोफर नहीं दिखे। 🌹 भावनाओं को समझें 🌹 विवाह एक पवित्र बंधन है 🌹 कोई नौटंकी नहीं।।