भागवत कथा अखंड हर कीर्तन का प्रसाद वितरण किया गया
मारूत नंदन सेवा समिति के तत्वाधान में सम्पन्न हुई भागवत कथा,रामलीला के बाद अखंड कीर्तन के समापन पर भक्तों के बीच आरा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा महावीर जी के आदेश और कृपा से प्रसाद वितरण किया गया ।महंत सुमन बाबा ने कहा की किसी भी यज्ञ या पूजन के बाद प्रसाद जरूर ग्रहण करना चाहिये यह भगवान का आशीर्वाद होता है ।आरा रोटी बैंक के सदस्यों ने कहा की हम पूरे वर्ष जरूरतमंदों की सेवा करते है यह हमारा सौभाग्य है की आज महावीर जी का प्रसाद वितरण करके हमे भगवान की सेवा करने का मौका मिल रहा है ।प्रसाद वितरण में मारुत नंदन सेवा समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र नारायण सिंह , सुनील सिंह,कोषाध्यक्ष संजय राय,सह सचिव कुमार मोहित सहित यशवंत नारायण,अभय विश्वास भट्ट,आरा रोटी बैंक चैरीटेबल ट्रस्ट के राजेश कुमार,सतीश सिंह,रवि सहाय,शंभु प्रसाद,राज कुमार केशरी,शैलेश केशरी,पवन केशरी,राजेश केशरी,कृष्णा राज,उदय राज सहित अनेकों भक्तगण उपस्थित थे ।