logo

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की तरफ से मऊ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं अध्यात्मिक प्रवचन आयोजित

मऊ। आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से झील महल के सामने नरई बाध पुल मऊ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं अध्यात्मिक प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं राजयोग मेडिटेशन कक्ष का उद्घाटन किया गया। 

 इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने कहा कि राजयोग ही सुख शांति का आधार है आज इंसान का जीवन तनावपूर्ण होता जा रहा है जिसके लिए तनाव प्रबंधन की शिक्षा इस संस्था द्वारा दी जाती है।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री हौसला प्रसाद उपाध्याय जी पूर्व जिला अध्यक्ष मऊ बीजेपी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज इंसान के मन की शक्तियां कमजोर होती जा रही हैं जिन्हें व्यवस्थित करने के उपरांत ही जीवन सुखदाई बन सकता है। 

 उन्होंने कहा कि सभी के अंदर देवत्व का गुण होता है जिसे राजयोग के द्वारा जागृत किए जाने की आवश्यकता है तभी एक स्वस्थ और सुंदर जीवन एवं एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है।  इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ब्रह्माकुमार भाई-बहनों के अतिरिक्त समाज के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।  इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी गोमा दीदी,डॉक्टर कंचन राय डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ,डॉक्टर बागीस,डॉक्टर के सी राय,डॉक्टर हरिनारायण एक्यूप्रेशर, डॉक्टर भगवान दास, डॉक्टरममता, राजेंद्र अग्रवाल, जीतेंद्र सिंह, मिंटू ,पंकज राय ,ब्रह्मा कुमारी रीता, आरती ,सोनी ,पूर्णिमा, पूनम, पूजा आदि उपस्थित रहे । 

126
14732 views
  
3 shares