BSRTC के बेड़े में आयी 43 नई डीलक्स बसें, अब छोटे-बड़े शहरों से पटना आना होगा आसान।
पटना. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) की बेड़े में 43 नई डीलक्स बसें जुड़ेंगी, जिनमें से 35 बसें 21 शहरों के लिए चलेंगी. ये बसें राज्य के जिला अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ेगी. बिहार में सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन निगम ने ये फैसला किया है.