logo

अटूट सनातन युवा महासभा रजि संगठन ने भारत सरकार से हिन्दू बहिनों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हथियार रखने कानूनी अनुमति की मांग की वांगलादेश के हालात देखते हुए यह आवश्यक है

*अटूट सनातन युवा महासभा रजि* संगठन बर्तमान भारत सरकार प्रधान मंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करता है
*जिसका साथ उसका विकास और केवल उसी का ही विकास*
मेरे प्यारे हिन्दू भाईओं और बहिनों अटूट सनातन युवा महासभा रजि संगठन संपूर्ण हिन्दू समाज की तरफ से बीजेपी की `केंद्र एवं राज्य सरकार` से अनुरोध करता है कि हमारे हिन्दू पुरुष व हमारी हिन्दू मातृशक्ति को लाडली बहिन योजना के तहत महीने का 2100/- रुपया नहीं चाहिए और न ही किसी प्रकार का कोई आर्थिक लाभ चाहिए पर *हमें उसके बदले में तलवार और पिस्टल जैसे हथियार* रखने की *कानूनी अनुमति चाहिए* क्योंकि वांग्लादेश में जो हिन्दुओं के साथ हो रहा है उसे मद्देनजर रखते हुए भारत में भी हिन्दू समाज के साथ हिन्दू महिलाओं की जान ,माल और इज़्ज़त का खतरा है इसके उदाहरण हिन्दू महिलाओं के गैंगरेप के बाद सूट केस में पैक करने की कई घटनाएं और धर्म परिवर्तन आदि प्रमुख हैं

*विकास केवल उसी का जो आपको वोट दे रहे हैं जिन्होंने वोट दिया ही नहीं है उनका कैसा विकास*

*हम हिंदुओं के टैक्स* के पैसे से हम हिंदुओं को *महीने का 2100/- रुपया और दूसरा किसी भी प्रकार का आर्थिक फायदा नहीं चाहिए क्योंकि वह सब हमारे ही पैसे से हमें मिलेगा*

हम *हिन्दू बीजेपी की केंद्र व राज्य की सरकार को चुनावी आर्थिक फायदे वाले वादों से मुक्त करते हैं क्योंकि यदि वे वादे सरकार ने पूरे किये तो देश की तिजोरी साफ हो जायेगी और इसका फायदा संख्यावल के हिसाब से और आरक्षण के हिसाब से हिंदुओं को दुश्मन मानने वालों का होगा और फायदा ऐसे लोगों का होगा जो देश में रहते हैं देश का खाते हैं गुणगान विदेशों का गाते हैं देश को बर्बाद करने व हिन्दू समाज को खत्म करने की जगह जगह धमकी देते हैं*

*हम हिन्दुओं को देश की तिजोरी साफ नहीं करनी है पर वांग्लादेशिओं, रोहिंगियों एवं देश के गद्दारों को साफ करना है और उसके लिए हमें आत्म रक्षा व अपनी माँ बहिनों की सुरक्षा देश की सुरक्षा के लिए तलवार और पिस्टल जैसे हथियार रखने की कानूनी अनुमति चाहिए भारत सरकार से*

*देश के गद्दारों को* कोई आर्थिक योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए *हिंदुओं के टैक्स, मठ मन्दिर के पैसे से क्योंकि वो न तो टैक्स देते हैं और न ही वोट देते हैं*

*इसलिए जिसका साथ उसका विकास के नारे* का (न कि सबका साथ, सबका विकास के नारे का) *बीजेपी देश में अम्लिकरण करे*

*और पूरे देश में लागू करे जिसका साथ उसका विकास*

*और उसी का ही विकास*

*जय हिन्द, जय भारत, जय सत्य सनातन धर्म की, विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो*🚩🚩

अधिक से अधिक शेयर करें.....
आशुतोष सनातनी हिन्दू
संस्थापक/अध्यक्ष
अटूट सनातन युवा महासभा रजि
संपर्क सूत्र:- 8800262192

15
1868 views