
खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन से बैरोज ब्लू बेल्स ने बढ़ाया मान
बहराइच। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से शहर के इंदिरा स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, दौड़, लम्बी कूद, और शतरंज जैसे खेलों का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के खिलाड़ियों ने जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया।
संगठन के अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल बच्चों को खेलों में प्रोत्साहित करना है, बल्कि उनमें टीम भावना और अनुशासन जैसे गुण विकसित करना भी है।
इस आयोजन में बैरोज ब्लू बेल्स स्कूल के छात्रों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में पदक जीते।
200 मीटर दौड़ में अमित, जयवर्धन, आयुष यादव और समृद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुष्का ने दूसरा स्थान हासिल किया।
400 मीटर दौड़ में आयुष और शताक्षी सिंह ने क्रमशः प्रथम और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ में जयवर्धन ने स्वर्ण पदक जीता और अनुष्का ने रजत पदक हासिल किया।
लंबी कूद में पल्लवी, अमित और ओमप्रकाश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि जयवर्धन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
चेस में शुभ गुप्ता एवं बैडमिंटन मे व्योम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस शानदार प्रदर्शन पर बैरोज ब्लू बेल्स स्कूल के मैनेजर अंकुर डेविड बैरो ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, "यह हमारे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। बच्चों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है। ऐसे आयोजनों से बच्चों को न केवल मानसिक और शारीरिक विकास का अवसर मिलता है, बल्कि वे जीवन में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का महत्त्व भी समझते हैं।"
आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को एसोसिएशन की ओर से मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैरोज ब्लू बेल्स स्कूल की इस उपलब्धि ने पूरे जिले में स्कूल का नाम रौशन किया है।