जीडीए उपाध्यक्ष ने बैठक में दिए विभागाध्यक्षों को निर्देश
जीडीए क्रियाकलापों व कार्यों की मॉनिटरिंग करें विभागध्यक्ष: अतुल वत्स
गाजियाबाद। गाजियाबादविकास प्राधिकरण (जीडीए) कार्यालय के क्रियाकलापों एवं अनुशासन, ससमय कार्यों के निस्तारण के लिए अब सभी विभागध्यक्ष उनकी मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही बुधवार को जीडीए कार्यालय में समय से न आने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।गुरूवार को जीडीए सभागार में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सुबह 10 बजे सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में मुख्यत:जीडीए कार्यालय के क्रियाकलापों,अनुशासन,ससमय कार्यों के निस्तारण के लिए सभी विभागाध्यक्षों को मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया।इसके अलावा जीडीए उपाध्यक्ष ने बुधवार को पूर्व में दिए गए निर्देशों की अवहेलना करते हुए समय से कार्यालय में न आने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन आहरित न करने के लिए फाइनेंस कंट्रोलर अशोक कुमार वाजपेयी को निर्देशित किया।जीडीए उपाध्यक्ष ने इसके साथ ही कौशांबी स्थित गंगोत्री टॉवर में 93 फ्लैट में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर कर फ्लैट्स को खाली कराकर सीलिंग की कार्रवाई सफलतापूर्वक करने पर संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की गई।रिक्त कराए गए फ्लैटों को जल्द से जल्द नीलामी में रखकर इन्हें बेचे जाने के निर्देश दिए।इसके साथ ही गंगोत्री टॉवर की समस्याओं के स्थाई निराकरण के लिए अभियंत्रण जोन-6 के प्रभारी आलोक रंजन को यह भी सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया कि उक्त अनुरक्षण कार्यों पर आने वाले खर्च का भुगतान किस मद से किया जाएगा। इसके लिए पूर्व में ही विचार विमर्श के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं।