प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाला मोदी इवेंट के दौरान कहा मेरे लिए ये पल बहुत खास है. चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाला मोदी इवेंट के दौरान कहा मेरे लिए ये पल बहुत खास है. चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए. भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी. जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी.
#PMNaremdraModi #PMModiKuwaitVisit #PMModi #Kuwait #India #AIMANews