logo

असम के टांग्ला में दो विद्यार्थियों को पहले अपहरण उसके बाद हत्या ।

गुवाहाटी से लगभग 150 किलोमीटर दूरी असम प्रदेश के उदलगुड़ी जिला अंतर्गत टांग्ला में महेंद्र शर्मा के दो पुत्र गौरव और कौशिक शर्मा अपनी सौतेला भाई नीरज का शिकार बना । गत 20 दिसंबर के दिन सुबह अपने स्कूल समय में विद्यालय में एग्जाम के लिए निकल पड़ा ।बीच रास्ते से दोनों भाई को नीरज ने बाइक में चढ़ा के नदी किनारे ले जाकर हत्या की और शव को नदी पार कर झाड़ी में फेक दिया था।घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर घटना का जांच की गई।उसमें से सौतेले भाई नीरज को हिरासत में ले लिया ।घटना से जड़ित नीरज के दो मामा नविजीत ,अविजित को भी पुलिस ने हिरासत में लिया हैं ।
शव को पोस्टमडम के ली भेजा गया हैं ।रिपोर्ट हेमराज गौतम

132
36146 views