शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न
अधिकांश समस्याओं को बैठक में ही किया गया निराकरण
( नर्मदा पुरम) लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक शत्रुघ्न प्रताप सिंह बिसेन की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक में जिले के समस्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम द्वारा अधिकांश समस्याओं का हल संकुल प्राचार्य एवं संबंधित लिपिक को फोन लगाकर किया गया कर्मचारी संगठनों द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला शिक्षकों को 12 एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति के संबंध में बताया गया कि प्रस्ताव विकासखंड शिक्षा अधिकारी से चाहे गए हैं 40 कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली के संबंध में भी मुद्दा उठाया गया जिनकी सी आर ग लिखी गई है संकुल केंद्र बालक एवं कन्या शोभापुर से क्रमोन्नति प्रस्ताव नहीं भेजे गए हैं उन्हें तत्काल बुलाया जाए संकुल केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा के शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है प्राचार्य बघवाड़ा को निर्देशित किया कि 31 दिसंबर 24 तक भुगतान कराया जाए शिक्षकों के अवकाश लेखा संधारित नहीं हो पा रहे हैं बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार 15 दिवस कलेक्टर महोदय एवं उससे अधिक विभाग अध्यक्ष को अधिकार है धन्नालाल धुर्वे गुरुजी का संविलियन संविदा हेतु डीपीसी कार्यालय से होना है आवश्यक कार्रवाई हेतु लिखा गया किरण गौर का चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान हेतु संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल संभाग को पत्र लिखा जाना है नेशनल पेंशन स्कीम S-2 फॉर्म में नाम संशोधन करने हेतु फार्म भरवाया जाना आवश्यक है जो कि स्वयं की लोगों से नॉमिनेशन कराना है या संशोधन करना है जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी परामर्श दात्री की बैठक एक सप्ताह में कराकर जिला कार्यालय को अवगत करावे चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान विकासखंड शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के द्वारा नहीं किया जा रहा है तथा सोहागपुर में 4% महंगाई भत्ते से 600 कर्मचारी प्रभावित है एक सप्ताह में कार्यवाही पूर्ण की जाए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह 1 तारीख को वेतन दिया जाए लिपिक वर्गी कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उच्च पद का प्रभार नहीं दिया जा रहा है शीघ्र ही समस्या का निराकरण किया जाए कर्मचारियों का वेतन निर्धारण कोर्स लेखा एवं पेंशन भोपाल को भेजा जाना है इसकी जानकारी समस्त बीईओ को देना है बैठक में सहायक संचालक अमित माडेकर, बीईओ सोहागपुर रामभरोस चौधरी, भुवनेश्वर दुबे, राजेश चौरे, शैलेंद्र तोमर, अरविंद तिवारी, राम मोहन रघुवंशी, महेश विश्वकर्मा, उमेश ठाकुर, मधु हुरमाडे, मलिक जी पटेल, संजय गौर, अभिमन्यु भदौरिया, नवीन पटेल, सुंदर नारायण शर्मा, विनोद मालवीय, राजन सिंह रघुवंशी, रामगोपाल उईके, नीतिराज सिंह ठाकुर, संतोष शर्मा, रामगोपाल पटेल आदि उपस्थित थे