पांच दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। समेकित शिक्षा के अंतर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल के निर्देशन में पांच दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हुआ जिसके अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार भारती द्वारा दिव्यांगता के कारण, निवारण, प्रमुख एक्ट के साथ श्रवण बाधिता के विभिन्न आयामों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही ऐसे बच्चों के कक्ष प्रबंधन व शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर मुकेश बाजपेई, शिवम वर्मा, रमेश श्रीवास्तव ने दृष्टिबाधित व मानसिक मंदता के बारे में बहुत ही प्रभावी तरीके से बताया। नोडल टीचर्स की विभिन्न शैक्षिक और समर्थ एप से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। नोडल टीचर्स को किस प्रकार क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों की शैक्षिक और समायोजन के क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका का निर्वाहन करना है जिससे दिव्यांग बच्चों की शैक्षिक और शारीरिक क्षमता को बेहतर स्वरूप प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर नोडल शिक्षक राज नारायन तिवारी,अमित श्रीवास्तव, सर्वजीत सिंह, आलोक सिंह, संतोष सैनी सहित प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।