logo

डॉ. अंबेडकर की डिग्रियों की लिस्ट हुई इंटरनेट पर वायरल, तस्वीर देख यूजर बोले- ये है पावर ऑफ एजुकेशन!..

Dr BR Ambedkar List Of Degrees: सोशल मीडिया पर डॉ बीआर अंबेडकर की डिग्रियों से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर बीआर अंबेडकर के शानदार और असाधारण एकेडमिक उपलब्धियों की है। इस तस्वीर में बीआर अंबेडकर के डिग्रियों की लिस्ट है जिसकी जानकारी हर भारतीय को होनी भी चाहिए।
संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमित शाह ने राज्यसभा में स्पीच दी जिसका एक अंश काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल अंबेडकर पर की गई अमित शाह की एक टिप्पणी से कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल भड़क गए और उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। वहीं, अमित शाह का कहना है कि कांग्रेस उनके भाषण के अंश को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है। डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर हो रहे इस राजनैतिक घमासान के बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।इसकी वजह इस तस्वीर का काफी ज्यादा पावरफुल होना है। यह तस्वीर डॉ बीआर अंबेडकर की शख्सियत के बारे में काफी कुछ बयां करती है। दरअसल यह कुछ और नहीं बल्कि उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों की लिस्ट है। इसमें वर्ष सहित बताया गया है कि उन्हें कब-कब और किस कॉलेज से कौन सी डिग्री ली थी। यकीन मानिए इसे देखकर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे और महसूस करेंगे कि उनकी छवि कितनी शक्तिशाली और प्रभावित करने वाली रही है।
इसे शेयर करते हुए ध्रुव राठी ने लिखा है- 'पावर ऑफ एजुकेशन' (शिक्षा की शक्ति)। तस्वीर में आप देखेंगे कि बाबासाहब ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सतारा से और सेकेंडरी शिक्षा एल्फिंस्टॉन हाई स्कूल, मुंबई से की थी। उन्होंने 1913 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में बीए किया था। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से स्कॉलरशिप अर्जित करके एम.ए और पीएचडी की पढ़ाई पूरी की थी।
बेहतरीन संस्थानों में की पढ़ाई
वहीं, 1921 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उन्होंने एम.एससी किया था। इसके बाद कानून कि पढ़ाई के लिए उन्होंने ग्रे-इन कॉलेज में दाखिला लिया था। लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से 1917 में वो वापस भारत आ गए। यहां उन्होंने बतौर प्रोफेसर सिडेनहैम कॉलेज में ज्वाइन किया। उनका मकसद सिर्फ इतना था कि वो वापस लंदन जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। उन्होंने अपने दोस्त से उधार लेकर और अपनी बचत से वापस लंदन पढ़ाई पूरी करने गए। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमएससी और डीएससी की पढ़ाई पूरी की थी।
आपको बता दें कि 1952 में पहले आम चुनाव के बाद बीआर अंबेडकर को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था। बाबासाहब ने इसी साल ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने उन्हें डी.लिट की डिग्री से सम्मानित किा था। बीआर अंबेडकर की इन उपलब्धियों को देखकर यूजर्स भी शॉक्ड रह गए हैं। कई यूजर्स ने इस ध्रुव राठी के इस पोस्ट पर कमेंट किया है। एक यूजर ने तो लिखा है- बाबा साहेब से ज्यादा डिग्रियां शायद ही भारत में किसी के पास होंगी।
अंबेडकर की सोशल मीडिया पर चर्चा
दूसरे यूजर ने लिखा है- इसे देखकर तो लोगों को समझ जाना चाहिए कि किसी के घर झंडा फहराने और धर्म स्थल के बाहर उत्तेजक नारे लगाने और कांवड यात्रा से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। जो कुछ हासिल होगा वो सिर्फ पढ़ाई लिखाई से हासिल होगा। इसलिए नेता अपने बच्चों को विदेश भेजते हैं। अमित शाह के बयान के बीच इस पोस्ट को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

24
4059 views