logo

*विश्व हिंदू परिषद व गोरक्षा दल के नेतृत्व में कालीबंगा गांव के गोभक्तो ने पुलिस थाने व पंचायत समिति के समक्ष किया प्रदर्शन*



कालीबंगा गांव के सार्वजनिक जोहड़ में जहरीले केमिकल डालकर मछली निकालने वाले ठेके को निरस्त करने के लिए आज कालीबंगा गांव के गो भक्तों ने विश्व हिन्दू परिषद व गौरक्षा दल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस थाना पीलीबंगा व पंचायत समिति के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया ।
गौरक्षा दल जिलाध्यक्ष मनीराम महिया व विश्व हिन्दू परिषद के विभाग प्रमुख इंद्रजीत नांदीवाल ने बताया कि कालीबंगा गांव के सार्वजिनक जोहड़े को पंचायत समिति द्वारा मछली निकालने के लिए ठेके पर दिया हुआ है जिसमे ठेकेदार द्वारा केमिकल आदि का प्रयोग कर मछली निकाली जाती है जिसके कारण गांव के बेसहारा व पालतू गोवंशों के लिये पानी जहर बन चुका है इस सम्बंध में पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन वगेरा दिए गए थे लेकिन हल नही निकला जिसके बाद दो दिन पूर्व गांव में रात्रि के समय विवाद हुए और मुकदमें हुए ....थानाधिकारी को ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमे के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया साथ ही गोभक्तो पर किये गए झुठे मुकदमे में किसी भी गोभक्त को तंग न करने के लिए आग्रह किया गया जिसमें थानाधिकारी ने निष्पक्ष कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया , इसके बाद सभी गोभक्त वीडियो साहब से मिले और तुरन्त प्रभाव से ठेका निरस्त करने के लिए कहा गया , वीडियो वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि तुरन्त प्रभाव से ठेका निरस्त कर देंगे ।
परिवादी सोहन सिंह , पुष्कर सहारण , राधाकिशन , मनीष आदि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डबली गांव के किसी व्यक्ति को गांव में सार्वजनिक जोहड़ में मछली निकलने का ठेका दिया हुआ है जिसमें ठेकेदार द्वारा जहरीले कैमिकल डालकर जोहड़ के पानी को दूषित किया जा रहा है जिससे बड़ी संख्या में गाय बीमार हो रही है इसी मामले में दो दिन पूर्व रात्रि को 10:00 बजे के आसपास ठेकेदार व उसके अन्य दो-तीन साथियों ने गांव के अंदर बने जोड़े में केमिकल डालना चाह और जब इसका विरोध किया गया तो ठेकेदार व दो-तीन उसके साथियों ने सोहन सिंह के साथ मारपीट की और खुद ही जाकर थाने के अंदर मुकदमा दर्ज करवा दिया इसके विरोध में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए , इंद्रजीत नांदीवाल ने बताया कि प्रशासन इस मामले को गम्भीरता से लेकर इस का निस्तारण करे अन्यथा बुधवार को प्रशासन के समक्ष धरना शुरू किया जाएगा ।इस दौरान गांव के जयनारायण , रेमताराम , भानीराम , भजन मेहरड़ा , बनवारीलाल , जसवंत , सतलाल झोरड़ , रतन झोरड़ , हंसराज , रजीराम , जगतार सिंह , कृष्ण जांगू , राहुल , प्रेम महिया , नरेंद्र आदि मौजूद रहे

12
967 views