logo

खंड स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा क्विज प्रतियोगिता में प्रियांशी जायसवाल एवं आर्ची प्रथम


सीतापुर/सुनील गुप्ता
आज दिनांक 21/12/2024 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीतापुर के परिसर में छात्राओं में वैज्ञानिक खोज एवं विश्लेषणात्मक प्रकृति जागृत करने तथा वैज्ञानिक सोच के विकास के उद्देश्य से विकास खंड स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूलों की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजेस देवगढ़ की कु. प्रियांशी जायसवाल एवं कु. आर्ची गुप्ता, द्वितीय स्थान केन मेमोरियल स्कूल सूर्यापारा की कु.अक्षरा अग्रवाल एवं अदिति अग्रवाल तथा तृतीय स्थान शासकीय कन्या उ मा विद्यालय की कु. आंचल कुशवाहा एवं कु. चंपा ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथिलेश सिंह सेंगर एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी द्वारा मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया गया । इस प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्कूलों से आए छात्राओं के शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ साथ विकास खंड के शिक्षक मगलूब आलम, नीरज गुप्ता , रवि शंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

सीतापुर छत्तीसगढ़ से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट

119
6400 views