logo

बाबा साहब अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सपा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


केंद्र की भाजपा सरकार मे गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा देश की संसद में संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर के विरुद्ध की गईं अपमान जनक व अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के निर्देश, पूर्व मंत्री यूपी यासर शाह के नेतृत्व तथा सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव की अध्यक्षता मे बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता,नेता, विधायक,पूर्व विधायक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया, जिसके बाद कलेक्ट्रेट पहुँचकर राष्ट्रपति भारत सरकार क़ो सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट क़ो देकर गृहमंत्री अमित शाह क़ो मंत्री मंडल से बर्खास्त करने और देश की जनता से माफ़ी मांगने की मांग की, कलेक्ट्रेट के धरना स्थल में एक सभा का आयोजन भी हुआ वहाँ उपस्थित जनसमूह क़ो पूर्व मंत्री यासर शाह, जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट, पूर्व विधायक राम तेज यादव एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल मन्नान, पूर्व विधायक रमेश गौतम, पूर्व विधायक के के ओझा, महामंत्री सुनील निषाद, जिला उपाध्यक्ष जफर उल्ला खान, पूर्व चैयरमैन तेजे खान, पूर्व प्रमुख पेशकार राव, संत कुमार पासी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मो० तारिक़, मन्नू देवी, प्रदीप गौतम, महेंद्र स्वरूप पासवान, शैलेश सिंह शैलू, नंदेश्वर नन्द यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किया,
पूर्व मंत्री यासर शाह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन के अंदर संविधान के जनक बाबा साहेब के अपमान मे जो अमर्यादित व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया उसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है, बाबा साहब हम सभी के लिए सम्मानीय है और देश मे भेदभाव, छुआ-छूत, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक गुलामी की पीड़ा सहन कर रहें समाज के उत्थान, सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए बाबा साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया, उनका अपमान मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं का अपमान है,इसलिए जब तक अमित शाह माफ़ी नहीं मांगेंगे और केंद्रीय मंत्री परिषद से इस्तीफा नहीं देंगे,हम समाजवादियों का आंदोलन जारी रहेगा,
रामहर्ष यादव ने कहा कि बाबा साहब देश के 85% बहुजनों के भगवान है जिनके संविधान की वजह से बहुजन समाज को नरकीय जीवन से मुक्ति मिली है, हम लोग बाबा साहब का अपमान कतई बर्दास्त नहीं कर सकते है,
इस अवसर पर देवेश चंद्र मिश्रा, अनिल यादव, एडवोकेट, उत्तमकुमार सिंह, अफशाल शानू, राम जी यादव , रिंकू सिंह, सावित राम यादव, अवधेश वर्मा, विकास चौधरी, जंग बहादुर पांडे एडवोकेट, कृपा राम यादव एडवोकेट, आनंद अवस्थी एडवोकेट, सत्यम बाजपेई, संतोष तिवारी, रेखा राव, शान्ति गौतम, विश्राम सिंह यादव, अयोध्या सोनी, सुन्दर लाल बाजपेयी, राइनी, मयंक मिश्रा, रितेश सावन, गौरव यादव, अरुण वर्मा, कन्हैया लाल लोधी, ज़िला जीत सिंह, शाहिश्ता परवीन, डाक्टर अनवरुल हसन, गिरधारी लाल प्रधान, देशराज यादव, बाल्केश यादव, हरीश वर्मा, आनंद पाठक, मोo राशिद आदि नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहें,

25
1392 views