logo

अल्पसंख्यक विभाग के भ्रष्टाचारी लूट रहे गरीब मुसलमानों का हक़:जाहिद खान वारसी बाबा।

अयोध्या।
धार्मिक नगरी अयोध्या के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा में अल्पसंख्यक विभाग की मिली भगत से, अवैध मदरसा अहले सुन्नत मिराजुल उलूम दिल्ली दरवाजा बगैर किसी भू स्वामित्व के चल रहा है। उक्त अवैध मदरसे का निजी भूमि भवन नहीं है और मानक भी नहीं है और ना उसमें कोई बच्चे है, परंतु अल्पसंख्यक विभाग पूरे प्रकरण से भली भांति अवगत होते हुए भी मौन है। तथा हर महीने निजी लाभ लेते हुए समस्त अध्यापकों का वेतन दिया जा रहा है। इस संबंध में कई बार आवाज़ उठा चुके, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई प्रदेश उपाध्यक्ष एवं,समाजसेवी श्री जाहिद खाँ वारसी बाबा ने बताया कि जनपद अयोध्या के नजूल गाटा संख्या 465 पर, मस्जिद इमामबाड़ा कब्र आदि दर्ज है उक्त सभी धार्मिक स्थलों को मुस्लिम समुदाय, के कुछ अराजक और बे ईमान लोगों द्वारा,अल्पसंख्यक विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मदद के द्वारा ही पूरी तरह मिटाकर उसपर अवैध मदरसा केवल कागज पर ही चलाया जा रहा है। और मदरसा प्रबंधक व अवैध किस्म से नियुक्त फर्जी अध्यापक समसुल कमर आदि द्वारा, उक्त नजूल अभिलेखों में फर्जी तरीके से मदरसा का नाम दर्शाकर समस्त विभागों को धोखा दिया गया है।
समाजसेवी श्री वारसी ने जनपद अयोध्या के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा में चल रहे अवैध मदरसा अहले सुन्नत मेराजुल उलूम दिल्ली दरवाजा के संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायत कर 22 बिंदु पर जांच किए जाने का अनुरोध किया गया था, उक्त अवैध मदरसे की जांच पूर्व रजिस्ट्रार रही प्रियंका अवस्थी तथा वर्तमान उपनिदेशक बस्ती मंडल बस्ती द्वारा दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को जनपद अयोध्या में आकर की गई, जिस संबंध में श्री वारसी द्वारा अपने दिए गए पत्र के माध्यम से 22 बिंदुओं से अतिरिक्त सात बिंदुओं पर भी उन्हें अवगत कराया था। श्री वारसी ने कहा कि उक्त मदरसा प्रबंधन आदि द्वारा नजूल अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ कर उसमें फर्जी तरीके से मदरसा का नाम दर्शाकर नजूल विभाग सहित रजिस्ट्रार/ निरीक्षक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ ,उपनिदेशक अयोध्या मंडल अयोध्या, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अयोध्या को धोखा देने का काम किया है, जो वर्तमान में स्पष्ट हो चुका है। श्री वारसी का कहना है कि सारे प्रकरणों से समस्त विभाग भली भांति अवगत होते हुए भी उक्त अवैध मदरसे को बचाने में लगा हुआ है। श्री वारसी ने यह भी कहा कि उक्त अवैध मदरसे के फर्जीवाड़ा में अल्पसंख्यक विभाग के समस्त अधिकारी जो आज तक मानक पूरा होने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करते रहे हैं, वह पूरी तरह दोषी हैं ,उनकी भी जांच कर उनके विरुद्ध कारवाई किया जाना अति आवश्यक है। श्री वारसी ने कहा कि समस्त विभागों को,माफियाओं द्वारा अल्पसंख्यक विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की सहायता से की जा रही लूट की जानकारी,देने के बाद भी कार्रवाई न होना दुखद और चिंताजनक है, उन्होंने सरकार को इस विषय में कड़े कदम उठाए जाने का अनुरोध किया है।

103
4111 views