logo

BSP प्रदेश अध्यक्ष ने अमित शाह के बयान को अपमानजनक बताया


मिल्कीपुर/अयोध्या
'गृह मंत्री बाबा साहब के अनुयायियों से माफी मांगे': अयोध्या पहुंचे BSP प्रदेश अध्यक्ष ने अमित शाह के बयान को अपमानजनक बताया बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर पहुंचे। जहां विधानसभा मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव में चुनाव न लड़ने के मुद्दे पर कहा कि हमारी पार्टी की सुप्रीमो ने निर्णय ले लिया है जब तक निर्वाचन आयोग निष्पक्ष रूप से चुनाव करने की जिम्मेदारी नहीं लेता तब तक बीएसपी चुनाव का बहिष्कार करेगी। उन्होंने कहा, अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में ईवीएम के द्वारा धांधली की गई, शासन-प्रशासन के द्वारा भी खूब धांधली करवाई गई। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर नगर के कटेहरी में विधानसभा उप चुनाव के दौरान प्रशासन ने बीएलओ से उन लोगों की मतदान पर्ची बनवाई गई थी। जो लोग दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं। इसी से अंदाजा लगा लीजिए प्रशासन ने चुनाव में कितनी धांधली कराई होगी। उन्होंने ने गृहमंत्री के बयान पर कहा गृह मंत्री स्वर्ग ले लें लेकिन हम एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी और सर्व समाज के लोगों को सभी हक व अधिकार के रूप में स्वर्ग यहीं संविधान से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा जी के बारे में जो भी शब्द सदन में बोला है वह काफी अपमानजनक है। बहुजन समाज पार्टी गृह मंत्री के इस बयान का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा, ' बाबा साहब को मानने वाले लोग देश-विदेश में भी हैं और मैं मांग करता हूं कि गृह मंत्री बाबा साहब के अनुयायियों से माफी मांगे। बाबा साहब की ही देन है कि हम लोगों को पढ़ने का अधिकार मिला, राजनीति करने का अधिकार मिला। हमको सम्मान से जीने का मौका मिला। बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान ही हम लोगों के लिए भगवान हैं।' मिल्कीपुर प्रभारी रामगोपाल कोरी की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष का जन्मोत्सव कार्यक्रम मुगीशपुर में आयोजित किया गया था उसी में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल शामिल होने आए थे। इस मौके पर बसपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पासी विधानसभा अध्यक्ष मिल्कीपुर अमरनाथ शर्मा विधानसभा प्रभारी जीत बहादुर द्वारिका पाल योगेंद्र गौतम अकबर खान सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

26
1705 views