logo

रायसिंहनगर *अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन,*

🔴रायसिंहनगर
*अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन,*
दो अवैध कॉलोनियों को किया रकबा राज घोषित,
धारा 177 के तहत तहसीलदार ने प्रस्तुत किए थे दावे,
रायसिंहनगर में कृषि भूमि पर काटी गई कॉलोनी
उपखण्ड मजिट्रेट सुभाष चन्द्र चौधरी ने सुनाया फैसला,
6 और अवैध कॉलोनी के विरुद्ध जारी किए गए हैं स्थगन आदेश ,
श्री विजयनगर व अनूपगढ़ मार्ग पर लगातार कट रही है अवैध कॉलोनी,
राजस्व तहसीलदार बनाम विवेक गर्ग पुत्र कृष्णलाल गर्ग जाति अग्रवाल व
तहसीलदार बनाम सरला देवी पत्नी रमेश कुमार अग्रवाल व शारदा गर्ग पत्नी राजेश गर्ग अग्रवाल प्रकरण में सुनाया फैसला

0
1127 views