logo

हरिद्वार 21 दिसंबर 2024 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार मनोजानन्द )भूपतवाला स्थित श्री परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम ऋषिकेश रोड हरिद्वार में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन स्वामी हरि प्रकाश महाराज जी की अठतीस वी पावन पुण्यतिथि श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन स्वामी सम्बोध प्रकाश महाराज जी की छटी पुण्यतिथि आश्रम में हुए एक विशाल संत समागम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गई

हरिद्वार 21 दिसंबर 2024 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार मनोजानन्द )भूपतवाला स्थित श्री परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम ऋषिकेश रोड हरिद्वार में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन स्वामी हरि प्रकाश महाराज जी की अठतीस वी पावन पुण्यतिथि श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन स्वामी सम्बोध प्रकाश महाराज जी की छटी पुण्यतिथि आश्रम में हुए एक विशाल संत समागम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गई इस अवसर पर बोलते हुए अनुभवी आश्रम के श्री महंत दयानंद दास महाराज ने कहा सत्य कर्म धर्म-कर्म और गुरु के पावन वचन भक्तों के जीवन का उध्दार कर देते हैं गुरु के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा में गोते लगाने से यह मनुष्य जीवन सार्थक हो जाता है तथा उसके जीवन से नकारात्मकता समाप्त हो जाती है सकारात्मकता का उदय हो जाता है इस संसार में भक्तों को धर्म-कर्म के माध्यम से उंगली पड़कर गुरुजन ही भवसागर पार करते हैं श्री परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा भक्तगण व आश्रमों से आये अने को संत महापुरुष उपस्थित थे इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन था

5
1294 views