logo

भारत पेंशनर्स समाज : लखनऊ में डिजिटल लिटरेसी वर्कशाप

गोरखपुर/लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन लखनऊ मंडल द्वारा दि .19-12-24 को भारत पेंशनर्स समाज- टाटा (TCS)-बजाज के सहयोग से डिजिटल लिटरेसी वर्क शाप का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आदित्य कुमार,मंरेप्र /लखनऊ द्वारा विशिष्ट अतिथि श्री ए के कोहली महामंत्री के समक्ष Sr DPO, Sr DFM, Sr DEE,& Sr DSTE की उपस्थिति मे किया गया। कुल 45 प्रतिभागियो मे से 10 गोरखपुर,खलीलाबाद, बस्ती,गोण्डा,सीतापुर,एवं काशीपुर के थे।TCSकी टीम ने महत्वपूर्ण ऐप को डाउनलोड करने, सावधानी बरतने,OTP बताने, नये नये डिजिटल फ्राड से बचने आदि के उपाय पर सरल तरीके से जानकारी दी। बजाज के द्वारा ब्रेक फास्ट, लंच आदि स्पान्सर किया गया तथा उन्होने भी फाइनेंस के बारे टिप्स दिए। रेलवे प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।

546
13577 views