logo

एक युवक को 28 किलोमीटर तक घसीटती रही कार, मौन बैठे रहे नायब तहसीलदार

बहराइच: तहसीलदार की सरकारी गाड़ी में फंसकर एक युवक 28 किलोमीटर तक घिसटता रहा लेकिन चालक ने वाहन को नहीं रोका और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हैरानी की बात है की घटना के समय नायब तहसीलदार भी गाड़ी में बैठे थे। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को निलंबित कर दिया। जबकि तहसीलदार की गाड़ी के चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पयागपुर क्षेत्र के निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र कुमार हालदार गुरुवार को लखीमपुर खीरी से घर लौट रहे थे। उनकी बाइक नानपारा-बहराइच मार्ग पर रामगांव क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी बीच नानपारा वापस जा रहे नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी के वाहन में नरेंद्र फंस गया। लेकिन चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटनास्थल से 28 किलोमीटर दूर नानपारा तहसील में वाहन खड़ा करने के दौरान युवक का शव जमीन पर गिरा। तब घटना की जानकारी हुई। युवक की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। प्रकरण सुनकर हर कोई हैरान है। लोग विश्वास करने को तैयार नहीं हैं कि वाहन में फंसकर शव घिसटता रहा और गाड़ी चालक को पता तक नहीं चला। जिलाधिकारी ने बताया कि नायब तहसीलदार के निलंबन की संस्तुति कर दी गई है तथा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

0
0 views