logo

पारिवारिक कलह के कारण कोमल (26) ने अपने तीन छोटे बच्चों के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चों की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष थी, और वे तीनों एक साथ पैदा हुए थे।

खबर प्रतापगढ़

पत्रकार कुंवर विक्रान्त प्रताप सिंह ✍️✍️

प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोही ग्राम सभा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है।

घटना स्थल मौके पर प्रतापगढ़ एसपी डॉ अनिल कुमार वा एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह वा co शिवनारायण बैश कोतवाली देहात SHO अभिषेक सिरोही पहुंच कर जांच पड़ताल में शुरू।

पारिवारिक कलह के कारण कोमल (26) ने अपने तीन छोटे बच्चों के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चों की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष थी, और वे तीनों एक साथ पैदा हुए थे।

घटना का मुख्य कारण पति की शराब की लत और उसकी आपत्तिजनक गतिविधियां बताई जा रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पति की नशे की आदत और व्यवहार के कारण घर में अक्सर झगड़े होते थे। कोमल इस मानसिक और भावनात्मक दबाव को सहन नहीं कर सकी।

इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना एक बार फिर समाज में पारिवारिक समस्याओं और नशे की लत से होने वाले गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचती है।

0
408 views