हेड मास्टर ने बच्चों को डाला सदमे में एवं पेरेंट्स के बोलने पर उनके साथ दुर्व्यवहार और बाइक की चाभी छीना
बिहार सीतामढी जिला के बाजपट्टी ब्लॉक के बनगांव दक्षिणी मे प्राथमिक विद्यालय बनगांव संस्कृत में HM विजय शाह है जो बच्चो को इस तरह से डरा कर रखता है की बच्चे स्कूल जाने से डरते है और बच्चे से school का सारा झाड़ू पोछा करवाता है और बेकार खाना अ स्वाद बना कर बच्चे के सामने डालता है और बच्चे को नही खा होता है तो जबरदस्ती बच्चे को मरता है और कई प्रकार के टोचर किया जाता है और ये भी कहा जाता है की पेरेंट्स को कुछ बोला तो बहुत मार मारेंगे जिस कारण से प्रकृति कुमारी और अन्य बच्चे स्कूल जाने से बहुत डर रही है इसका जिमेददार कौन है बच्चे के उपर से syklojikal efect परा है ओर जब प्राकृति का पेरेंट्स स्कूल गया है कहने के लिए तो इंद्रजीत झा को भी विजय मास्टर ने गाली गलौज से ही बात सुरु किया और मोटर साइकिल का चाभी भी छीन लिया ओर मास्टर उल्टा बोलता है मै दिखाता हु तुझे क्या अब बच्चे के साथ मां बाप भी मास्टर से पिटाई खायेगा और गाली सुनेगा अगर ऐसा है तो मुझे अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में नही पढ़ना नही तो जल्द से इस school pe जांच बैठे और तत्काल मास्टर को निलंबित करे