logo

सरकार का कर्मचारी हितैषी निर्णय ,स्वागत योग्य कदम।

सरकार द्वारा पारित विधेयक लाएगा कर्मचारी वर्ग में स्थायित्व और सुरक्षा का अहसास।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत भर्ती एवं सेवा संबंधी विधेयक 2024का हिमाचल प्रदेश के नियमित आधार पर नियुक्त एवं पद्दोन्नत शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और सरकार का आभार व्यक्त किया है। इनमें प्रदेश भर से जेबीटी, एंड वी, टीजीटी और प्रवक्ता वर्ग सम्मिलित हैं
उक्त अध्यापकों में राकेश कुमार, मुनीश कुमार,विजय कुमार, डाक्टर महेंद्र सिंह, विक्रम वर्मा, अमित कुमार ,अजय कुमार इत्यादि सभी अध्यापकों ने स्पष्ट किया है कि पिछले कुछ समय से न्यायालय द्वारा दिए गए फैसलों से नियमित अध्यापकों के हित बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी नियमित रूप से नियुक्त होने पर भी उन्हें इन आदेशों के कारण वरिष्ठता सूची में काफी पिछड़ना पड़ रहा था, जो कि उनके संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ था। और सरकारी खजाने पर भी अत्यधिक बोझ पड़ रहा था।
सभी अध्यापकों ने प्रदेश सरकार द्वारा इस विधेयक को प्रस्तुत करने के लिए आभार प्रकट किया है और सरकार का कर्मचारी हितैषी निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि सरकार ने सत्ता में आते ही सभी कर्मचारियों को पेंशन योजना के अंतर्गत लिया है, जो कि कर्मचारी हित में लिया गया सबसे महत्वपूर्ण निर्णय है।
अब इस विधेयक के पारित होने से नियमित और पद्दोन्नत अध्यापको के हित सुरक्षित रह पाएंगे।
इस विधेयक के लागू होने से सभी विभागों में विसंगतियों पर विराम लग जाएगा और सरकार के ऊपर करोड़ों रुपए की देनदारियों से भी निजात मिल जाएगी।
सभी अध्यापकों ने आह्वान किया है कि समस्त कर्मचारियों को अपने हित और प्रदेश के हित में इस विधेयक का सम्मान और समर्थन करना चाहिए।

17
2425 views