logo

भदानीनगर ओपी क्षेत्र के पाली पंचायत के सुदी ग्राम में चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल के ही टीचर पर छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है

भदानीनगर ओपी क्षेत्र के पाली पंचायत के सुदी ग्राम में चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से मिली जानकारी अनुसार 18 दिसंबर के दिन प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद स्कूल के टीचर मुश्ताक अंसारी चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से शोचलाय के लिए गई बच्ची के साथ टीचर मुस्ताक अंसारी उसके साथ बंद कर छेड़खानी करने लगा।इसके बाद पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजन को बताया परिजनो ने इसकी जानकारी मुखिया और अन्य लोगों को बताई। वहीं शुक्रवार को सुबह स्कूल खुलने के बाद ग्रामीणों ने टीचर का विरोध किया और मामले की जानकारी भदानीनगर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई है। वहीं मामले पर सुदी ग्राम के लोगों भदानीनगर ओपी पहुंचे और लिखित आवेदन दिया। जिसमे कठोर करवाई की अपील की गई है

रिपोर्टर-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़

13
499 views