भाजयूमो कार्यकर्ताओं ने जलाया राहुल गांधी का पुतला*
*कांग्रेस पर लगाया बाबा साहब के एडिटेड वीडियो से जनता को गुमराह करने का आरोप*
*भाजयूमो कार्यकर्ताओं ने जलाया राहुल गांधी का पुतला*
*कांग्रेस पर लगाया बाबा साहब के एडिटेड वीडियो से जनता को गुमराह करने का आरोप*
कटनी। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का अपमान करने को लेकर थाना तिराहे पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। गुरुवार को संसद परिसर में भाजपा सांसद श्री प्रताप सारंगी और श्री मुकेश राजपूत को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा धक्का दिए जाने का विरोध युवा मोर्चा ओर भाजपा नेताओं ने विरोध जताया ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। कांग्रेस पार्टी डॉ. अंबेडकर की विरोधी, संविधान विरोधी, आरक्षण विरोधी और ओबीसी विरोधी पार्टी है। कांग्रेस लगातार झूठी और मनगढंत वीडियो जारी कर रही है और आमजन में भ्रांति फैलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और समाज में झूठ फैलाना कांग्रेस की पुरानी आदत है। पंडित नेहरू से लेकर चौथी पीढ़ी तक, कांग्रेस परिवार ने हमेशा बाबा साहेब को हाशिये पर रखा और उनका हमेशा विरोध किया।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री मृदुल मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के दो-दो प्रधानमंत्रियों ने पद पर रहते हुए खुद को भारत रत्न दिया लेकिन बाबा साहब को नहीं दिया। कांग्रेस के गाँधी परिवार ने अपने परिवार के नाम पर देश में हजारों स्मारक बनवाये लेकिन बाबा साहेब का स्मारक नहीं बनने दिया। भाजपा कभी भी बाबा साहेब का अपमान नहीं कर सकती है।
इस अवसर जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामरतन पायल,श्री शशांक श्रीवास्तव,नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, श्री सुरेश सोनी, श्री मृदुल मिश्रा,श्री रवि खरे, श्री मृदुल द्विवेदी,सुश्री अंकिता तिवारी, श्री अम्बरीष वर्मा, श्री यज्ञ दत्त मिश्रा, श्री आशीष गुप्ता बाबा, श्री सौरभ अग्रवाल,श्री रजत जैन, श्री अशोक दत्त संजू गर्ग, श्री कौशलेश मिश्रा, श्री पवन शर्मा, श्री अभिषेक ताम्रकार,वागीश आनंद ,रौनक खंडेलवाल, श्री सतीश मोटवानी, श्री अक्षय श्रीवास्तव, श्री अवकाश जायसवाल, श्री सोनू बहरे, श्री राजू मखीजा, श्री श्याम पंजवानी, श्री गोविंद चावला, श्री दीपक तिवारी, श्री भुवनेश्वर शर्मा, श्री बाबा पटेल, श्री रजनीश सिंह, श्री लालजी नामदेव, श्री विक्की पांडे,श्री योगेश जैन ,श्री संदीप पायल, श्री आशु पटवा, श्री डब्बू रजक, श्री मयंक गुप्ता, श्री राधेश्याम शर्मा, श्री सचिन निषाद, श्री इंद्रा मिश्रा,श्री शैलेंद्र चनपुरिया, श्री धर्मेन्द्र गर्ग,श्री पारस जैन, श्री अविरल शुक्ला, श्री अर्शिव सेन सहित युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।