logo

बड़ी खबर फतेहपुर -


फतेहपुर के बहुआ ब्लाक के दसौली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गयासुद्दीन के अराजक व अश्लील व्यवहार व स्कूल के मुस्लिम बच्चों द्वारा बच्चियों को स्कूल में ही घसीटना, अश्लीलता जैसी कुकर्म घटनाओं की सीमा पार कर दी गयी।

कल 19/12/2024 को हम सभी हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाया इसके बावजूद प्रधानाध्यापक के खिलाफ, बीएसए, एबीएसए, व ललौली थाना इंचार्ज ने खाना पूर्ति के लिए कार्यवाही की बात कही है, यह उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी घटना है, और योगी जी की सरकार के फतेहपुर जिले के सम्बन्धित अधिकारी पूरी तरह से कामचोर व भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार कर गये। थाना इंचार्ज ललौली वृंदावन राय जोकी थान इंचार्ज के बिल्कुल भी लायक नहीं है अगर इसे थानाध्यक्ष के के पद हटाया नहीं गया तो वहां की नाबालिग बच्चियों के रेप जैसी जघन्यतम घटना कारित हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट

4
666 views