जमीनी विवाद को लेकर चले ईट चटकी लाठियां दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष।
पीड़ित का पुलिस की कार्यवाही पर सवाल,थाना पर एक पक्षिये की गयी कार्यवाही जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चली ईट चटकी लाठियां और जमकर खूनी संघर्ष हुआ है।फिलहाल एक पक्ष की तरफ से पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जबकि घायल दोनों पक्ष के लोग हुए हैं। तहरीर भी दोनो पक्ष की तरफ से दी गयी लेकिन थाना पर एक पक्ष पर ही मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसके चलते पीड़ित पक्ष के लोग बार बार इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं बीकापुर अयोध्याहम बात करने जा रहे हैं अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली के पुलिस चौकी मोतीगंज की,ग्राम जोहन गढही पार के रहने वाले पीड़ित रामरतन का विपक्षीगणो पर आरोप है कि हम अपनी जमीन पर सरिया बनवा रहे थे तभी बिपछी लोगों ने मेरे घर में घुसकर मेरे परिवार वालों पर हमला किया है। हमला करने से परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके चलते उनके हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस से शिकायत करने पर पीड़ित पक्ष को ही थाने में बैठाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पीड़ित पक्ष ने कहा की पुलिस चौकी मोतीगंज का पुलिस प्रशासन मेरी तरफ से कोई कार्यवाही नही कर रहा है। जबकि मेडिकल हुआ है और उसकी रिपोर्ट थाने के लोग अपने पास रख लिए हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पत्रकारों को यह भी बताया की दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ है फिर भी इस समझौते को विपक्षीगण मानने को तैयार नहीं है।अपनी पीड़ा को मीडिया कर्मियों से बताते हुए पीड़ित पक्षकारों ने प्रशासन से मांग की है की विवादित स्थल किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जांच हो। फिर जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल विवादित जमीनी प्रकरण को लेकर पीड़ित पक्ष के परिवार जनों ने क्या कुछ कहा आईये सुनते हैं उन्हीं की जुबानी।