logo

पूर्व जिला पार्षद आजाद सिंह नान्धा और शिक्षाविद् लक्ष्मण सिंह अहरोद ने न्यू इरा स्कूल का किया भ्रमण

पूर्व जिला पार्षद आजाद सिंह नान्धा और शिक्षाविद् लक्ष्मण सिंह अहरोद ने न्यू इरा स्कूल का किया भ्रमण।
खोल | विद्यार्थियों को कामयाबी के लिए पूर्व जिला पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता आजाद सिंह नान्धा व शिक्षाविद मास्टर लक्ष्मण सिंह अहरोद ने न्यू इरा स्कूल का भ्रमण किया और एक कार्यशाला का आयोजन करके विद्यार्थियों की कामयाबी के लिए टिप्स दिए। स्कूल चेयरमैन मास्टर नरेंद्र सिंह की अगुवाई मे उन्होंने स्कूल का अवलोकन किया और स्कूल के अनुशासन और विद्यार्थियों की प्रगति को देखकर बड़े प्रफुल्लित हुए। आजाद सिंह नान्धा ने कहा कि वास्तविकता मे ही न्यू इरा स्कूल मे जाने पर गुरुकुल जैसा आभास होता हैं। विशेषतौर पर शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत और विद्यार्थियों का अनुशासन इस स्कूल की आभा को चार चांद लगाते हैं। मास्टर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि न्यू इरा स्कूल मे आयोजित संस्कारशाला और योग शाला को देखकर मन प्रश्नन हो गया। विद्यार्थियों को पढ़ाई भी संस्कार के साथ करवाई जा रही हैं। इस मौके पर राहुल बॉसदुदा, राजेश चिताडूंगरा भी मौजूद थे।

25
5772 views