logo

उप मिशन संचालक महोदय मध्यप्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका पीथमपुर का निरीक्षण


मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" को ध्यान में रखते हुए आज नगर पालिका परिषद पीथमपुर का निरीक्षण श्री हिमांशु सिंह उप मिशन संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया गया साथ ही उप मिशन संचालक महोदय द्वारा पीथमपुर को 5 स्टार शहर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान श्री हिमांशु सिंह द्वारा स्वच्छता में किए जा रहे जा रहे कार्यों की सराहना की गई साथ ही निर्माण विध्वंश के मलवे के प्रसंस्करण की प्रक्रिया और गीले कचरे से बनी खाद से दाने बनाने की प्रक्रिया की भी उप मिशन संचालक महोदय द्वारा सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल, नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह, दरोगा श्री इंदर भैरवे, टीम अलाइड से पंकज परिहार, आशीष द्विवेदी, सुपरवाइजर धीरज पवार, पिंटू राणा के साथ समस्त की उपस्थिति रही।

111
8268 views
1 comment