बदायूं रोड पर सड़क पार करते समय स्कूल बस और टेंपो में भिड़ंत हो गई।
उझानी। बदायूं रोड पर सड़क पार करते समय स्कूल बस और टेंपो में भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो चालक और उसमें सवार महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए। टेंपो चालक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसा एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के सामने शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे हुआ। कस्बे में बच्चों को पहुंचाने के बाद लौट रही स्कूल बस जैसे ही सड़क पार करने के लिए मुड़ी, उसी दौरान बदायूं की तरफ से एक टेंपो आ गया। दोनों वाहनों की भिड़ंत में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सवारियां भी टेंपो से नीचे सड़क पर गिर पड़ीं।
टेंपो चालक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शेखूपुर निवासी लड्डन (50), सवारियों में शेखूपुर के सद्दाम (30) पुत्र अली मोहम्मद, ककराला निवासी अक्षय (6) पुत्र रमेश, कांती देवी (50) पत्नी बलवीर सिंह, ऐवरन (20) पुत्र लालाराम, रवि (7) पुत्र अमरपाल, उझानी निवासी नीलू (25) पत्नी गौरव, तौफीक (28), उनकी पत्नी खुशनुमा (27), तहसीब (8) पुत्र रईस और उसका एक साल का भाई घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। चिकित्साधीक्षक राजकुमार गंगवार ने बताया कि घायलों में टेंपो चालक लड्डन की हालत गंभीर है। लड्डन समेत छह घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
#budaun #UttarPradeshNews #BudaunNews #news #budaunharpal #badaunharpal #badaunharpalnews #ujhani #APSInternationalSchool #tempo #accident बदायूँ हर पल न्यूज़