logo

लखनऊ में एलडीए की कार्रवाई; किसान पथ के पास 100 बीघे की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर - अवैध प्लाटिंग ध्वस्त लखनऊ।

लखनऊ: राजधानी में किसान पथ के आसपास अनधिकृत प्लाटिंग कर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने करीब 100 बीघे क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करने वाली तीन कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी: प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि किसान पथ के पास जुग्गर में ग्राम दुधरा और कुम्हारनपुरवा के बीच करीब 50 बीघे क्षेत्रफल में अजय वीर सिंह और अन्य लोग प्लॉटिंग का काम कर रहे थे. इसके साथ ही अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा किसान पथ पर ग्राम महोरा और सिकंदरपुर खुर्द के बीच करीब 30 बीघे क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का काम किया जा रहा था। वहीं, सिकंदरपुर खुर्द में नाले के किनारे करीब 20 बीघे क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी.


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही तीन अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज हुआ था और ध्वस्तीकरण के आदेश पारित हुए थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, सुरेंद्र द्विवेदी व विभोर श्रीवास्तव ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस बल की मदद से तीन अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. भूखंड. इस दौरान सड़क, नाली, चहारदीवारी, साइट ऑफिस, स्टोर, प्रवेश द्वार, बिजली के खंभे, ईंट की चिनाई आदि पूरी तरह ध्वस्त हो गये.

0
901 views