शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बालिकाओं को दी साइकिल
कोटा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदा में आयोजित एक सादे समारोह में प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के विधायक श्री मदन दिलावर ने 12 छात्राओं को साइकिल भेंट की।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अरांता मीणा ने बच्चों राज्य सरकार द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। यह साइकिल शैक्षिक सत्र 24-25 की पात्र छात्राओं को दी गई। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय के विकास में हमारी तरफ से कोई कमी नहीं रहेगी। अभी 30 लाख रुपए की लागत से 4 कमरों का निर्माण हो रहा है। आगे भी विद्यालय की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि बालिकाओं के लिए राज्य सरकार हर तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है। ताकि बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई समस्या ना हो। उन्होंने अपील की कि बच्चियों को खूब पढ़ाए। एक भी बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहनी चाहिए।