जीवन बिहार में 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए लगाया जाएगा आयुष्मान कार्ड कैंप
जीवन विहार रेजिडेंशियल कल्याण समिति और वेलफेयर फोरम ऑफ़ आरडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में कालोनी में ७० वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दिनांक २२.१२.२०२४ दिन रविवार समय 11:00 बजे प्रातः स्थान सी 13 जीवन विहार कालोनी में कैंप लगाया जा रहा है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी तथा जिला मलेरिया अधिकारी श्री विनय मिश्रा जी और आयुष्मान कार्ड टीम के अधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड होना आवश्यक है। तथा आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से संबद्ध होना आवश्यक है आप लोगों से अनुरोध है कि यदि आपके घर में या जानने वाले कोई भी बुजुर्ग जो ७० वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, कृपया सभी लाभार्थियों की लिस्ट उपलब्ध कराने का कष्ट करें। धन्यवाद। निवेदकउमेश कुमार अध्यक्ष 8851925014 संजय शर्मा उपाध्यक्ष 9911250280 अरुण कुमार श्रीवास्तव महासचिव 9311103004अविनाश अग्रवाल जोनल प्रभारी 8700178349कवि नगर जोनतथाआपका अपना मित्र वीरेश चंद्र सिंह संस्थापक अध्यक्ष 9990729006वेलफेयर फोरम ऑफ RWA, गाजियाबाद