मथुरा में देखने को मिली पुलिस की दबंगई
खबर मथुरा वृंदावन से गौ रक्षकों पर पुलिस की गुंडागिर्दी देखने को मिली बृंदावन के सम्मीप दोरेरा गाँव के निकट जंगल में 50/60 गौ माता के मृत शरीर पाए गए सूँचना मिलने पर गौ रक्षक तुरंत मौक़े पर पहुँचे और मृत गायों को बाहर रोड पर ले आये और जाम लगा दिया और जाम लगभग 4 घंटे तक लगा रहा और डीएम साहब एसएसपी साहब मोके पर पहुँचे गौ रक्षकों ने अपनी मांगे रखी और गौ रक्षकों की माँग को पूरा न्ही किया और गौ रक्षक हटने को तैयार नहीं हुए फिर डीएम साहब और एसएसपी साहब ने गौ रक्षको के ऊपर लाठी चार्ज किया उससे कई गौ रक्षक घायल हुए और जिसमे से एक गौ रक्षक पवन दुबे जी आगरा के एसएन हॉस्पिटल पुलिस ने भर्ती कराया और गौ रक्षको पर विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया और 5 लोगों सहित 1 महिला को भेजा जेल