logo

भीनमाल को जिला बनाने की फिर से मांग

Jalore रानीवाड़ा भीनमाल को जिला बनाने की फिर से उठी मांग,और राजस्व मंत्री रामलाल जाट को रानीवाड़ा, भीनमाल, बागोड़ा के लोगो ने की मुलाकात,कर पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह देवड़ा रानीवाड़ा पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ,जिला प्रमुख राजेश गोयल रानीवाड़ा प्रधान राघवेंद्र सिंह स्वामी दिव्यस्वरूपदास महाराज भीनमाल पूर्व प्रधान धुखा राम पुरोहित, मुकेश खंडेलवाल, प्रवीण परिहार,सहित बागोड़ा व रानीवाड़ा संघर्ष समिति के सदस्यों ने मिलकर भीनमाल को जिला बनाने की मांग रखी और भीनमाल मे शामिल करने की मांग की अगर भीनमाल जिला ना बने तो रानीवाड़ा व बागोड़ा को जालोर जिले में यथावत रखने की मांग की

0
4695 views