अखिल भारत हिन्दू महासभा करेगी गौ रक्षाको की रिहाई के लिए भूख हड़ताल-राजश्री चौधरी
आवश्यक सूचना :-
आप सभी सम्माननीय जिला तहसील ब्लाक और मंडल के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह है परम आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष - सुश्री. राजश्री चौधरी जी द्वारा वृंदावन वृंदावन स्थित धोरेरा में मिले 50-60 गोवंश के मृत शरीर के प्रकण को गौ रक्षको के द्वारा उठाए जाने पर निर्दोष रक्षको पर प्रशासन ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर फर्जी मुकदमे दायर जेल भेज दिया जिसका अखिल भारत हिंदू महासभा पर जोर विरोध करती है जिसका पूर्व से घोषित आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन श्री महंत चंद्रमा दास जी महाराज अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र प्रकोष्ठ बरारी चौराहा निश्चित किया है यह भूख हड़ताल गौरक्षकों को न्याय न मिलने पर एवं गौ भक्षकों पर कार्रवाई न होने तक जारी रहेगा
अत :- अतः आप सभी सम्माननीय सनातन प्रेमी बृजवासी जन एवं समस्त हिंदूवादी संगठनों विनम्र आग्रह है सच्चाई का साथ दें गौ सेवकों को न्याय दिलाए