logo

युवा खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रांची के हरमू मैदान में 20 दिसंबर 2024 को दिन के 3:30 बजे से हुई जिसमें भागीदारी लेने वाले टीम, बांध गाड़ी और गुमला की टीम ने हिस्सा लिया।

रांची : युवा खिलाड़ीयों एव खेल प्रेमियों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत फुटबॉल टूर्नामेंट का आठ दिवसीय मैच का आयोजन 20 दिसम्बर 2024 को रांची के हरमू ग्राउंड में दिन के 3:30 बाजे से आयोजित हुवी जिसमे टीम बांध गाड़ी और गुमला की टीम ने हिस्सा लिया जिसमे बांध गाड़ी की टीम 2 गोल से आगे है वही गुमला की टीम को कड़ी मस्कत करनी पड़ रही है , और आखिर कर गुमला की टीम भुना नहीं पाई ,और बांध गाड़ी की टीम ने दो गोल से मैच अपने नाम किया जिसमे पहला गोल बाबा नायक ने मारी तो दूसरी गोल प्रकाश महलि ने मारी और मैन ऑफ दा मैच बाबा नायक को सरना समिति के अध्यक्ष विजय तिग्गा ने मैन ऑफ द मैच के किताब से नवाजा द सेकंड विनर प्रकाश महलि को वार्ड पार्षद झरी लिंडा ने सम्मानित किया

7
169 views